[ratlam] - railway सुपरफास्ट ट्रेन चला दी, आरक्षण की सुविधा नहीं
रतलाम। यात्रियों ने अपनी जिद से इंदौर-ग्वालियर व इंदौर-भिंड ट्रेन को रतलाम तक बढ़वा तो दिया, लेकिन सुपरफास्ट का किराया देने के बाद भी इस ट्रेन में पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। ट्रेन में यात्रा के लिए अगर रतलाम से इंदौर या उज्जैन के लिए आरक्षण करवाने टिकट खिडक़ी जाए या ऑनलाइन टिकट ले तो इसकी सुविधा ही नहीं है। मतलब साफ है कि आप चाहे कितने वरिष्ठ नागरिक हो, आपको जनरल क्लास में यात्रा करने की मजबूरी रहेगी। बता दे कि प्रतिदिन इस ट्रेन से २०० से अधिक यात्री चालू टिकट लेकर यात्रा करने को इसलिए मजबूर है, क्योकि उनको आरक्षण की सुविधा नहीं है।...
फोटो - http://v.duta.us/17c_LgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Bmz_FAAA