[roorkee] - भगवानपुर में फर्जी राशन कार्ड बनाने का फर्जीवाड़ा
ब्यूरो/अमर उजाला, भगवानपुर
भगवानपुर क्षेत्र में फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने का मामला सामने आया है। विधायक ममता राकेश की शिकायत पर तहसीलदार ने एक महिला का फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ ग्राम विकास सचिव को मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
भगवानपुर में बृस्पतिवार को माहेश्वरी गांव निवासी सोनम राशन कार्ड पर राशन नहीं देने की शिकायत करने विधायक ममता राकेश के पास पहुंची। यहां महिला ने बताया कि डीलर ने कार्ड नकली होने की बात कहते हुए उसे राशन देने से इनकार कर दिया। इस पर विधायक ममता राकेश ने पीड़ित महिला के साथ तहसीलदार आशीष घिल्डियाल से शिकायत की। तहसीलदार ने वीडीओ व खाद्य पूर्ति अधिकारी टीएन शर्मा को अपने कार्यालय पर बुलाया। साथ ही राशन कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को भी अपने कार्यालय में बुलाया। जहां फर्जी कार्ड बनाने वाले ने स्वीकारा कि उसने ही पंद्रह सौ रुपये लेकर महिला का फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाया था। तहसीलदार ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ ग्राम विकास सचिव को मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/EDxA6AAA