[sagar] - नपा की 30 सड़कों का निर्माण स्वीकृति के बाद भी अटका नहीं हो सके टेंडर, अब दिसंबर में शुरू होगा निर्माण
सागर. उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में आचार संहिता ने निर्माण कार्यों पर ब्रेक लगा दिया है। एेसा नहीं है कि इसमें प्लान में शामिल नए निर्माण कार्य अकेले हैं, बल्कि वे काम भी शामिल हैं जिनकी स्वीकृति नपा प्रशासन ने आचार संहिता लगने के पहले ही ले ली थी। नपा के अनुसार क्षेत्र में एेसे ही स्वीकृत हो चुके ३० से ४० सड़क निर्माण के काम हैं, जो आचार संहिता की फेर में शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ एेसे कामों को लेकर भी अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आचार संहिता के डर से आनन-फानन में भूमिपूजन कर दिया था।...
फोटो - http://v.duta.us/EJcBIgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VqvB4AAA