[sagar] - mp election 2018 : यह राजा बिलहरा है, हम तो पानी फ्री में दे रहे, वरना लोगों को खरीदना पड़ता है
सागर. राहगीर बोला भैया पानी देना, दुकानदार बोला ये लो। राहगीर: यह तो गंदा व मटमैला है, साफ पानी दो। दुकानदार: यही पानी है, यह राजा बिलहरा है, यहां सिर्फ राहगीरों को ही फ्री में पीने के लिए पानी दे देते हैं वरना यहां पर हर व्यक्ति को अपने घर के लिए पानी खरीदना पड़ता है। मानवता गरीबों तक ही सीमित रह गई है वरना बड़े लोग तो टैंकरों से पानी बेच रहे हैं। यह वाकया तब घटित हुआ जब पत्रिका की टीम राजा बिलहरा गांव के बस स्टैंड पहुंची। पत्रिका ने स्थानीय लोगों से पानी का जैसे ही राग छेड़ा तो उनका दर्द आंखों के साथ कड़वे बोलों के साथ छलक उठा।...
फोटो - http://v.duta.us/YnrWDwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0v6R4AAA