[shahjahanpur] - जेल जाने के डर से युवक को हार्ट अटैक, मौत
जेल जाने के डर से युवक को हार्ट अटैक, मौत
0 एससी/एसटी एक्ट दर्ज हुई थी रिपोर्ट, अगले ही दिन भाग गया था हरियाणा
0 पुलिस के घर जाने की सूचना से बिगड़ी तबियत
खुटार (शाहजहांपुर)।
एससी/एसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घर से भागकर हरियाणा गए युवक की वहां मौत हो गई। मृतक की मां और ससुर ने आरोप लगाया है कि जेल जाने से भय से युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। उधर, युवक की मौत की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाला भी घर से गायब हो गया है।
गांव कोल्हूगाढ़ा निवासी एक व्यक्ति ने 18 अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई ने अपनी जगह को हंसराम को 48 हजार रुपये में बेच दिया था। गांव के ही राजीव मिश्रा उसका भाई राजकमल और गांव का 29 वर्षीय इंद्रपाल सक्सेना (भुर्जी) चार अप्रैल 18 को उसके घर आए और कहा कि उसके भाई का आवास उन लोगों ने खरीदा है। जिसकी गवाही उसे देनी होगी। मना करने पर उक्त ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की। 17 अगस्त 18 को उसने भाई के आवास के लिए ईंट मंगवाई थी, जिससे राजीव के घर के सामने नाली का पाइप टूट गया था। जिस कारण उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। उसने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पुलिस ने 18 अक्तूबर को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0wYZ1wAA