[shimla] - सराहनीय सेवा के सराहन के गोविंद नेगी को मिला राष्ट्रपति पदक
सराहन के गोविंद नेगी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। गोविंद नेगी भारत तिब्बत सीमा पुलिस में निरीक्षक जीडी के पद पर तैनात हैं। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए गृह मंत्रालय की ओर से 26 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक देने की घोषणा की गई थी।
वीरवार को आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गोविंद नेगी को सम्मानित किया। गोविंद नेगी मूलत: किन्नौर के रहने वाले हैं। अब वे सराहन के रेवशल गांव में रहते हैं। वर्तमान में आईटीबीपी की 43वीं बटालियन ज्यूरी में कार्यरत हैं।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस में विशिष्ट सेवा के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईटीबीपी के 57वें स्थापना दिवस समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नेगी को सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2012 में भी राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं महानिदेशक प्रतीक चिन्ह और प्रशंसा पत्र मिल चुका है।
फोटो - http://v.duta.us/-j7bnwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ihnPLAAA