[sultanpur] - बजिली बाधित
10 घंटे ठप रही 50 हजार लोगों की बिजली आपूर्ति
सुल्तानपुर। असरोगा के पास जेसीबी से खोदाई के दौरान 33 हजार वोल्ट की लाइन का केबल बृहस्पतिवार सुबह क्षतिग्रस्त हो गया। केबल कटने से असरोगा व कुड़वार उपकेंद्र बंद हो गया। इससे करीब 50 हजार आबादी की बिजली सुबह से शाम तक 10 घंटे बंद रही।
असरोगा व कुड़वार उपकेंद्र की लाइन पर कार्य कराने के लिए जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे असरोगा व कुड़वार को गई 33 हजार वोल्ट की लाइन की अंडर ग्राउंड केबल कट गई। इससे दोनों उपकेंद्र बंद हो गए। दोनों उपकेंद्र एक साथ बंद होने से वितरण कार्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने केबल क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी। इंजीनियरों ने पारेषण से शटडाउन लेकर केेबल का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य शुरू कराया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xiGfIQAA