[sultanpur] - सडक़ हादसे में भाई की मौत, बहन घायल
ट्रक की टक्कर से भाई की मौत, बहन घायल
अमेठी। बहन को उसकी ससुराल से विदा कराकर बाइक से लौट रहे भाई को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में भाई की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बहन को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला।
संग्रामपुर क्षेत्र के गांव टंडवा मजरे गड़ेरी निवासी मुकेश वर्मा (30) पुत्र बृजलाल वर्मा बृहस्पतिवार दोपहर बाद चचेरी बहन निशा वर्मा (27) पत्नी नन्हे वर्मा निवासी रामगंज को उसकी ससुराल से विदा कराकर बाइक से घर जा रहा था। दुर्गापुर बाईपास के समीप अमेठी की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मुकेश की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से भाई-बहन बाइक समेत सड़क किनारे जा गिरे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ka62RQAA