[varanasi] - बनारस में केंद्रीय मंत्री के करीबी की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच
बनारस में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। बदमाशों में पुलिस का खौफ भी नहीं रह गया है। जगतगंज स्थित फोटोस्टेट दुकान के संचालक सतीश राय (40) को गोली मार कर हत्या कर दी गई। सतीश का परिवार केंद्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का करीबी है और आरएसएस से भी जुड़ा है।
हालांकि भीड़ से भरे चौराहे पर मौजूद लोगों में से न तो किसी को गोली मारते देखा और न फायरिंग की आवाज सुनी। इसे लेकर आशंका जताई गई है कि बदमाशों ने साइलेंसर का इस्तेमाल कर सतीश की हत्या की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर वारदात की तह तक जाने में जुटी थी।...
फोटो - http://v.duta.us/wh0vxwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zuEBvwAA