[agra] - टापाखुर्द नाले के पास खेत में मिला बालिका का शव
|
Agranews
फिरोजाबाद। थाना उत्तर के टापाखुर्द नाले के समीप खेत में नवजात बालिका का शव पड़ा दिखाई दिया। मौके पर पहुंची थाना उत्तर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस को आशंका है कि किसी ने बाहर हत्या करके शव को यहां फेंका है।
थाना उत्तर के टापाखुर्द नाले के किनारे स्थित बनवारी लाल के खेत में नवजात बालिका का शव शौच को गए लोगों को जब पड़ा दिखाई दिया। इसकी जानकारी होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर एसएसआई थाना उत्तर अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jpQEEQAA