[agra] - डेढ़ लाख रुपये पुलिस को देने की बातचीत का ऑडियो वायरल
|
Agranews
शिकोहाबाद। नगर में रविवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक एक महिला से चरस न लगवाने को एक पुलिस अधिकारी के नाम पर एक लाख रुपये लेने की बात कहता सुनाई दे रहा है। जिसमें युवक कौन है उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऑडियो को उच्चाधिकारियों को भी ट्वीट कर दिया है।
महिला एक दूसरे व्यक्ति से कह रही है कि पुलिस को डेढ़ लाख देने के बाद भी पुलिस ने उसे क्यों पकड़ा? क्या उसने पुलिस को पैसे नहीं पहुंचाए हैं?।
इस पर दूसरा आदमी महिला की बात का जवाब देते हुए कहता सुनाई दे रहा है कि सर्वेश नामक व्यक्ति को उसने 50 हजार दिए हैं और सर्वेश ने पुलिस के एक अधिकारी को एक लाख रुपये पहुंचाए हैं। महिला कहती है कि अगर अधिकारियों को पैसा पहुंचाया है तो जेल क्यों भेजा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NbKt9QAA