[agra] - तहसील परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ीं सास-बहू, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
|
Agranews
आगरा सदर तहसील में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने समझा-बुझाकर दोनों महिलाओं को नीचे उतारा।
दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं। उनका आरोप था कि उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वे पिछले चार महीने से तहसील में चक्कर काट रही हैं। लेकिन, कार्रवाई की बजाय बार बार उन्हें टरका दिया जा रहा है।
लोहामंडी क्षेत्र के नौबस्ता निवासी मीना का क्षेत्र में प्लॉट है। इस पर वो निर्माण कराना चाहती हैं, लेकिन इलाके के कुछ दबंग लोग उसे रोक रहे हैं। मीना ने बताया कि वो उसकी पुश्तैनी जमीन है। उसके पास जमीन का बैनामा भी है।...
फोटो - http://v.duta.us/8ppmygAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SZf_bAAA