[agra] - पत्नी के सामने 'खलनायक' बनने के लिए युवक ने थाने से चुराए एके-47 के कारतूस, रिवाल्वर
|
Agranews
आगरा के थाना सिकंदरा के शस्त्रागार से एके-47 के 76 कारतूस और तीन रिवाल्वर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी देवा को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की गईं तीन रिवाल्वर और 63 कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस का दावा है कि देवा ने ही चोरी की है। इसके पीछे जो वजह बताई है, वो चौंकाने वाली है। पुलिस का कहना है कि देवा को उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है। हथियारों से पत्नी को डराना चाहता था। इसलिए हथियार और कारतूस चोरी कर ले गया।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास से रमेश उर्फ देवा उर्फ बंटी उर्फ देवकीनंदन उर्फ कालू उर्फ कल्लू शर्मा निवासी सुमावली, थाना बामौर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।...
फोटो - http://v.duta.us/yYpmmAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uaBmXwAA