[devgarh] - देवघर : कुंवारी पूजन के साथ सरस्वती महायज्ञ का हुआ समापन
आचार्य चिंतामणी करमहे के नेतृत्व में 11 वैदिकों ने की हवन अनुष्ठान
देवघर : श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में लक्ष्मीपुर चौक स्थित संस्कृत पाठशाला के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 21 नवंबर से आयोजित पांच दिवसीय सरस्वती-महायज्ञ का रविवार को कुंवारी पूजन के साथ समापन किया गया.
इस अवसर पर यज्ञ स्थल में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर मंगल कामना की. पांच दिवसीय यज्ञ में आचार्य चिंतामणि करमहे के नेतृत्व में 11 वैदिकों ने हवन अनुष्ठान में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wawjQwAA