[devgarh] - देवघर : बाबा को लगा दही-चूड़ा का भोग
एक माह तक अर्पित होगा श्रीयंत्र मंदिर में दही-चूड़ा
देवघर : धार्मिक नगरी देवघर में बाबा की जीवंत रूप में पूजा की जाती है. यहां मौसम के अनुसार भोग अर्पित करने की परंपरा है. अगहन मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि रविवार को नवान्न पर बाबा की विशेष पूजा की गयी तथा दही-चूड़ा भोग लगाया गया.
इसके बाद साकल भाेग लगाया. बाबा काे मंदिर पुजारी नीमाय चांद झा ने सरकारी पूजा के बाद दही-चूड़ा का भोग लगाया. अब एक माह तक बाबा बैद्यनाथ के नाम से श्रीयंत्र मंदिर में दही-चूड़ा का भोग लगेगा. इसका समापन पूस मास कृष्ण पक्ष द्वितीया को किया जायेगा. बाबा बैद्यनाथ को नवान्न पर दही-चूड़ा भोग अर्पित करने के बाद आसपास के मठ-मंदिरों में नवान्न पूजा की जायेगी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RzhR7QAA