[farrukhabad] - दबंगों ने घर में घुसकर छह को किया घायल, लगाई आग
राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव खंडौली में शराब पकड़े जाने से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के छह लोगों को घायल कर दिया। बाद में उनके घर में आग लगा दी। इससे घरेलू सामान जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
गांव खंडौली निवासी रामराज की पड़ोसी मुन्नी देवी पत्नी स्व. महेश्वर शराब बनाकर बेचने का काम करती हैं। इससे आसपास के लोग परेशान रहते हैं। रविवार सुबह करीब सात बजे जबर सिंह ने पुलिस को शराब बनाए जाने की सूचना दे दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मुन्नी देवी उनके परिवार के लोग भाग गए थे। पुलिस वहां से शराब बनाने उपकरण आदि ले आई थी। पुलिस के जाते ही मुन्नी देवी व बेटे अजय, विजय, विपिन और बेटी मंजू आ गए। वह रामराज के घर में घुस गए। गालीगलौज करते हुई लाठी-डंडों से परिजनों पर हमला कर दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/z8FTKAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2EjH8wAA