[delhi-ncr] - सीएम के जनता दरबार में गोली लेकर पहुंचा मौलवी, पढ़ें केजरीवाल पर हुआ कब-कब हमला
केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर हुए मिर्ची अटैक के एक हफ्ते बाद ही उनसे मिलने आए एक मौलवी के जेब से जिंदा कारतूस मिलने के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया है। साथ ही ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर केजरीवाल का जानी दुश्मन कौन है।
यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल की जान पर खतरा मंडराया है या उन पर हमला किया गया है। इससे पहले भी कई बार उन पर हमले हो चुके हैं। अगर गिनें तो केजरीवाल पर अब तक लगभग 10 बार हमले हो चुके हैं।
उन पर चुनाव रैली व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जूते, चप्पल, स्याही और अंडों से हमला हो चुका है। आगे पढ़ें सीएम अरविंद केजरीवाल पर कब-कब हुए अटैक.......
फोटो - http://v.duta.us/ikSCXQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8alNgQAA