😍धोनी के कंधे पर सवार होकर जीवा🚶♀️ चली पापा और चाचू विराट का मुकाबला देखने 👼
बेंगलुरु और चेन्नई इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी चिर प्रतिद्वंद्विता को दो साल बाद कल (23 अप्रैल) यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे. चेन्नई की टीम पिछले दो सत्र में नहीं खेली थी और ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता को देखने से वंचित होना पड़ा था.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम का हालांकि, विराट कोहली की बेंगलुरु के खिलाफ ओवर ऑल 13-7 का रिकॉर्ड है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए सात मैचों में से दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था.
इस मैच के लिए चेन्नई की टीम बेंगलुरु पहुंच रही है. आईपीएल में टीमों के साथ उनके परिवार भी सफर कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा हर मैच को देखने के लिए उनके साथ जा रही हैं.
अब बेंगलुरु के साथ मुकाबले के लिए चेन्नई तैयार है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी बेटी भी अपने पापा और चाचू विराट कोहली का यह मजेदार मुकाबला देखने के लिए तैयार है.
यहां पढें पूरी खबर—http://v.duta.us/0DypmwAA