😇मंडला में हुआ आदिवासी योजनाओं का शुभारंभ, सुनिए मंच से क्या कह रहे हैं पीएम मोदी🤔
पीएम ने मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया. इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित भी किया.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राज्य सरकार गरीबों और आदिवासियों के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब और आदिवासी को घर-चूल्हा देने का काम कर रही है. शिवराज बोले कि केंद्र की सरकार की तरफ से अब करीब 50 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य के लिए योजना लेकर आ रहे हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने भी अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा है कि इस देश की आत्मा किसानों और आदिवासियों से है. सरकार उनकी सुविधाओं को बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेगी.
यहां देखें वीडियो—📹 http://v.duta.us/EuZoggAA