[agra] - पूर्व प्रधान से होगी सात लाख की वसूली
एटा। इंदिरा आवास निर्माण में घोटाले के दोषी पूर्व प्रधान से वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीपीआरओ ने संग्रह अनुभाग के प्रभारी अधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व प्रधान से सात लाख रुपये की वसूली कराने के लिए कहा है।जैथरा विकास खंड की ग्राम पंचायत निजामाबाद में पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने 70 आवासों के निर्माण में गबन किया था। मामले में जांच के बाद पूर्व प्रधान को दोषी पाए जाने पर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। करीब 19 आवासों के लिए दी गई प्रति आवास 70 हजार रुपये की धनराशि के हिसाब से 13 लाख 30 हजार रुपये का गबन हुआ था। जिसमें से आधी धनराशि पूर्व प्रधान ओमप्रकाश से वसूली जाएगी। डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने पूर्व ग्राम प्रधान पर गबन की राशि 665000 और अर्थदंड समेत 731500 रुपये की वसूली करने की संस्तुति की है। उन्होंने प्रभारी अधिकारी संग्रह को पत्र लिखकर धनराशि वसूलने को कहा है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TLpsJwAA