[agra] - हाईवे और बरसाना में 5.50 लाख की नकदी और जेवरात चोरी
मथुरा। हाईवे के गोवर्धन रोड पर श्रीजी धाम में जलनिगम के रिटायर्ड बाबू के घर का ताला तोड़कर चोर 50 हजार की नकदी और डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। उधर, बरसाना के प्रिया कुंज में घर में रखे डेढ़ लाख रुपये और दो लाख रुपये के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।थाना हाईवे के गोवर्धन रोड के श्रीजी धाम निवासी ललित कुमार पुत्र रामशरणदास जलनिगम के रिटायर्ड बाबू हैं। 16 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी में गए थे। 22 अप्रैल को लौटे तो घर के पीछे का दरवाजा टूटा देख दंग रह गए। अंदर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। तत्काल हाईवे पुलिस को सूचना दी। हाईवे पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई। रिटायर्ड बाबू की तहरीर पर हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिटायर्ड बाबू की मानें तो 50 हजार की नकदी और डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं। उधर, थाना बरसाना के प्रिया कुंज निवासी बालकिशन साधु हैं। दो दिन पहले घर से चोर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और दो लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2jK9KAAA