[amritsar] - फर्जी तौर पर कर्जा माफी के लिए आवेदन देने वाले आढ़तिये तथा अन्य के खिलाफ कारवाई के आदेश
आढ़ती सहित अन्य आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश फर्जी तौर पर कर्जा माफी के लिए आवेदन देने पर जारी हुए आदेशअमर उजाला ब्यूरोगुरदासपुर।कलानौर में पड़ते गांव अलावलपुर के दो किसानों ने गलत एफिडेविड देकर सरकार की ओर से कर्ज माफी की सुविधा प्राप्त करने की कोशिश की। जिसका पता चलते ही अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-कम- एसडीएम कलानौर विमल कुमार स्याल ने तुरंत उन केसों को रुकवाते हुए जांच के आदेश दिए है तथा पुलिस को उक्त के खिलाफ कारवाई करने के लिए कहा है। विजय स्याल ने बताया कि एक व्यक्ति जगजीत सिंह गांव अलवालपुर जो आढ़त का काम करता है, ने सहकारी बैंक से 1 लाख 4 हजार कर्ज देना था। उसने इसे सरकार की तरफ से माफ कराने के लिए आवेदन भरा और 2.5 एकड़ से कम की जमीन वाले किसी व्यक्ति से हस्ताक्षर करा दिए। पिछले दिनों जब उसके घर में जांच करने टीम गई तो वह खुद बाहर चला गया और जांच अधिकारी को इन्होंने कर्ज माफी का आवेदन देकर कर्ज माफी वाले फार्म में अपना नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आढ़ती का कोई कर्ज माफ नहीं होगा। इसी तरह एक अन्य बलवंत सिंह, जो उसी गांव अलवालपुर का है, ने भी धोके से नाम कर्जा माफी की लिस्ट में डलवाया था। उन्होंने पुलिस को आदेश जारी कर उक्त दोनों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZXkxkAAA