[azamgarh] - कूटरचित अभिलेखों पर मान्यता लेकर चला रहे स्कूल
आजमगढ़। विकास खंड महराजगंज के शिवपुर ग्रामसभा में दो ऐसे विद्यालय चल रहे हैं जिन्होंने कूटरचित अभिलेखों के आधार पर मान्यता ली। शिकायत की पुष्टि होने के बाद भी संबंधित अधिकारी इन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। जबकि इनके खिलाफ कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश जारी है। शिवपुर स्थित श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संबंध में आरोप लगे थे कि विद्यालय के प्रबंधक माता प्रसाद ने मान्यता के लिए जो अभिलेख दिये थे उसमें कूटरचित खतौनी का इस्तेमाल किया गया था। जांच में उक्त भूमि बंजर की पाई गई। इस मामले में विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश सीआरओ आलोक कुमार वर्मा ने डीआईओएस को दिया था। इसी प्रकार आदर्श हरिजन बाल विद्या मंदिर शिवपुर की मान्यता लेने में भी कूटरचित अभिलेख प्रस्तुत किये गये। इस मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी को सीआरओ ने निर्देश किया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाये। इन दोनों मामलों में से किसी में भी अब तक संबंधित जांच अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता अरूण कुमार सिंह का आरोप है कि संबंधित जांच अधिकारी फाइलों को दबा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में हीलाहवाली करते हुए बचाने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने कहा कि प्रकरण याद नहीं है, फिलहाल हाईकोर्ट हूं वापस लौट कर फाइल देने पर ही कुछ बता पाऊंगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oI_f2wAA