[azamgarh] - पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत
जहानागंज/बलरामपुर।। जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के पास रविवार की रात अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से घायल जीयालाल (50) की मौत हो गई। जीयालाल रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह करनपुर गांव के पास पहुंचा कि अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वह दो बेटा और एक बेटी का पिता था। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर मोड़ के पास गत दिनों हुए सड़क हादसे में घायल फूलचंद (80) की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृत कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव का निवासी था। अनियंत्रित बाइक की टक्कर से वह घायल हो गया था। ब्यूरो
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4Nvd-AAA