[baghpat] - वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
बड़ौत (बागपत)।कोई वाहन चालक बिजरौल गांव में भट्ठे के पास बाइक सवार तीन लोगों ने टक्कर मारकर भाग गया। इससे वाहक सवार एक पुजारी समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल विक्की पुत्र योगेंद्र, विपिन पुत्र नरेंद्र जैन, पुजारी प्रदीप जैन सभी टीकरी के रहने वाले हैं। वे सोमवार को बाइक से तीनों टीकरी से बड़ौत आ रहे थे। बिजरौल गांव के भट्ठे के पास पहुंचे तो कोई वाहन चालक उन्हें टक्कर मारकर भाग गया और तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए और बाइक भी टूट गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। वह मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर सीएचसी पर पहुंची और उन्हें भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_0IMYQAA