[baghpat] - सात के खिलाफ पशु क्रूरता में मुकदमा दर्ज
अमीनगर सराय (बागपत)। सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने कैडवा के पास से दो केंटर में भैंसा को बर्बरता पूर्वक भरकर रस्सी से बांधकर ले जाते समय सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने छह भैंसों को बंधन मुक्त कराया है। सोमवार को सिंघावली अहीर थाना पुलिस दर्पन स्कूल कैडवा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो केंटर को रोक कर चेकिंग की तो उनमें बर्बरता पूर्वक भैंसों को भरकर रस्सी से बांधा था। पुलिस ने महमूद निवासी बड़ौत, फैजान, आरिफ, शकील, रिहान, शौकत निवासी बागपत, लियाकत निवासी बरनावा, इरफान निवासी हापुड़ को गिरफ्तार किया । तलाश के बाद शकी ने एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों केंटरों से छह भैंसों को बंधन मुक्त कराकर ग्रामीणों को दे दी। सातों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ivKGSAAA