[basti] - बाइक से टकराया पशु, युवक की मौत
महराजगंज। हर्रैया थाना क्षेत्र के महुआलखनपुर मोड़ पर बाइक से छुट्टा पशु टकरा गया। जिससे गंभीर घायल युवक की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब आठ बजे हुआ। परिवार वाले अस्पताल से शव लेकर घर चले गए।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेंठा गांव के लवकुश(23) दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते थे। सोमवार दोपहर ही वह दिल्ली से घर आया था। दिल्ली से एक रिश्तेदार का सामान देने के लिए वह बाइक लेकर की देर शाम भुड़कुल गंज बाजार गया था।रात करीब आठ बजे वहां से घर वापस आ रहा था कि महुआलखनपुर गांव के मोड़ पर बाइक से छुट्टा पशु टकरा गया। अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिरे लवकुश गंभीररूप से घायल हो गए। हेलमेट न होने से सिर पर गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने जिंदा समझकर एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे परिवार के लोग शव को लेकर घर चले गए।
हर्रेया के प्रभारी निरीक्षक कपिलमुनि सिंह ने बताया की दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है।यदि दुर्घटना से मौत हुई है तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/S5EdTwAA