[basti] - राजस्थान ले जाकर दुष्कर्म किया,गिरफ्तार
बस्ती। नौकरी का झांसा देकर किशोरी को राजस्थान ले जाने का मामला सामने आया है। जिसमें नौकरी दिलाने में नाकाम युवक ने किशोरी को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म भी करता रहा। लेकिन जब किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने घरवालों से मिलकर शादी कहीं और तय कर ली। हकीकत से रूबरू होते ही उसने परिवार वालों को जानकारी दी।
एसओ शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि किशोरी को झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए महिला जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कलवारी थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन ने रिश्तेदारी की एक किशोरी को अच्छी नौकरी दिलाने को कहकर फरवरी 2015 में अपने साथ राजस्थान ले गया था। यहां उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि पीड़िता से आपबीती जानने के बाद जब घरवालों ने युवक व उसके परिजनों से शिकायत की तो मारपीट करने लगे। पुलिस ने मारपीट व धमकी देने के मामले में आरोपी युवक के माता-पिता को भी नामजद किया है। युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xxw14AAA