[bhiwani] - आग लगने से छह एकड़ का भूसा जला
आग लगने से छह एकड़ का भूसा जलाअमर उजाला ब्यूरो तोशाम। गांव मिरान में अज्ञात कारणों से आग लगने से छह एकड़ में पड़ा गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। किसानों ने सरकार से मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की मांग की है। गांव मिरान में पहले भी दो बार गेहूं की फसल में आग लग चुकी है। भूसा जलने से किसानों के सामने मवेशियों के चारे का संकट उत्पन हो गया है। सोमवार को गांव मिरान में दोपहर अज्ञात कारणों से खेतों में पड़े गेहूं के भूसे में आग लग गई। जिससे कारण खेतों में पड़ा करीबन छह एकड़ का भूसा व गेहूं की एकत्रित की हुई तुड़ी जलकर राख हो गई। भूसा व तूड़ी जलने के बाद किसानों के सामने मवेशियों के चारे का संकट उत्पन हो गया है। आगजनी से किसान हवासिंह, राजकरण व सुभासिंह के खेतों में पड़ा छह एकड़ का भूसा जलकर राख हो गया। किसानों ने प्रशासन से मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की मांग की है ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YX6B5AAA