[bhiwani] - खिलाड़ी की जीत की खुशी में शहर में निकाला विजय जुलूस
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनू ने जीता गोल्डअमर उजाला ब्यूरो भिवानी। पलवल में आयोजित 47वीं जूनियर मैन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनू ने 56 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शहर पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी के स्वागत में विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान खेलप्रेमियों ने रंग गुलाल उड़ाया और डीजे पर धूम मचाई। भिवानी के नूनसर मोहल्ला निवासी सोनू का यहां जोरदार स्वागत किया गया। उनको साईं होस्टल से नूनसर जोहड़ तक खुली जीप में ढोल नगाड़े बजाते हुए लाया गया। इस दौरान प्रजापति व अन्य समाज के लोगों ने सोनू को अपने सिर आंखों पर बैठाया। नगर परिषद के उप प्रधान मामनचंद, धर्मबीर ठेकेदार, रमेश टाक, संजय वर्मा ने खिलाड़ी का सम्मान किया। सोनू ने कहा कि उसका सपना है कि वह कड़ी मेहनत से भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे। इस अवसर पर गौरा ठेकेदार, ओम प्रकाश, रामकली देवी, रविंद्र, हुक्मचंद, विनोद ठेकेदार अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/B6V6ZwAA