[bhiwani] - गेहूं की उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश
गेहूं की उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देशअमर उजाला ब्यरो तोशामएसडीएम निर्मल नागर ने सोमवार को तोशाम ने मंडी का मुआयना करते हुए माप तोल कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा एसडीएम ने किसानों व व्यापारियों की समस्याएं भी जानी। उठान कार्य में आ रही दिक्कतों की बाबत एसडीएम ने हैफेड के एमडी से बात करने का आश्वासन दिया। किसानों से बातचीत करते हुए एसडीएम ने बताया कि 1 मई से अगले दस दिन में खरीद के लिए नया शेड्यूल बना दिया गया है। अनाज मंडी में किसानों को फसल बिक्री में कोई भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर कोई अधिकारी एवं कर्मचारी इस उद्देश्य की पूर्ति में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंडी में बारदाना समय से उपलब्ध व उचित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। अनाज मंडी में सरसों व गेहूं के खरीद कार्य की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि लदान कार्य में ओर तेजी लाएं। एसडीएम ने कहा कि मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं जुटाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के सचिव दीपक कुमार, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मतलेश सरदाना, हैफेड से सुरेंद्र सिंह, हरियाण वेयर हाउस से राजेंद्र सिंह के अलावा कतवार से पूर्व सरपंच जिले सिंह, चंदन सिंह, मास्टर सांवत सिंह आदि किसान मौजूद थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IpVq3AAA