[bhiwani] - दिग्विजय चौटाला 26 अप्रैल को तोशाम में
दिग्विजय चौटाला 26 अप्रैल को तोशाम मेंतोशाम।इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला 26 अप्रैल को तोशाम हलके का दौरा करेंगे। इनसो के प्रदेश सचिव सुखबीर संडवा व इनसो छात्र नेता सिन्ना पायल खरकड़ी ने बताया कि छात्र विंग इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के अथक प्रयासों से हरियाणा प्रदेश में 22 सालों के लंबे अंतराल के बाद छात्र संघ चुनाव बहाल हुए हैं। इनसो की इस जीत पर 26 अप्रैल सुबह 10 बजे तोशाम के पंचायत घर में हलके के छात्र-छात्राओं का धन्यवाद करेंगे। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला विभिन्न छात्र प्रतिनिधियों से भेंट कर आगामी रणनीति की घोषणा भी करेंगे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VvbsmgAA