[bijnor] - रास्ते में जलभराव से हो रही परेशानी, शिकायत
अमरोहा। फूलपुर- बीझलपुर सहित दर्जनों गांव को जाने वाला कच्चा रास्ता बदहाल है। इस पर नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायत करते हुए रास्ते की मरम्मत कराने की मांग उठाई है। हसनपुर के दर्जनों लोगों ने समन्वित शिकायत प्रणाली पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया कि संभल रहरा बस अड्डा बाईपास के बीच से एक कच्चा रास्ता फूलपुर आदि गांव को जाता है। शहर के बाहर इस रास्ते के आसपास सब्जी उत्पादन किया जाता है। इस रास्ते से सैकड़ों लोग और स्कूली बच्चे गुजरते हैं लेकिन, यहां पर करीब आधा किलोमीटर तक नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसके चलते गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चे कपड़े खराब होने पर वापस लौटने को मजबूर होते हैं। इसके साथ ही हादसों का अंदेशा बना हुआ है। राजा सैनी, गोपी सैनी, भगवत सैनी, गेंदा सैनी, राजू सैनी, पप्पू सैनी, कमरुद्दीन आदि ने शिकायत करते हुए उक्त रास्ते को पक्का कराने की मांग उठाई है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0jFGrAAA