[bijnor] - लावारिस सूटकेस मिलने से हंडकंप
नगीना। नगीना सीएचसी परिसर में लावारिस अवस्था में सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस कब्जे में ले लिया। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सीएचसी परिसर में साइकिल स्टैंड के पास एक लावारिस सूटकेस रखा देख सीएचसी के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विस्फोटक होने की आशंका पर पहले सूटकेस को उठाकर चिकित्सालय परिसर के एक कोने में फेंका। कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस कर्मियों ने सूटकेस को खोला तो उसमें महिला के कपड़े मिले। पुलिस कर्मियों ने एक एक कपड़े को अलग करके देखा लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सूटकेस की तलाशी के दौरान मौके पर पहुंची गांव कालाखेड़ी निवासी आस्था चौहान ने पुलिस को बताया कि वह सूटकेस रख कर चिकित्सालय से बाहर किसी काम से चली गई थी। उसने अपने आप को सीएचसी की आशा बताया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/83pTtAAA