[bilaspur] - अतिक्रमण हटाने के विरोध में पूर्व विधायक ने बोला हल्ला
अतिक्रमण हटाने के विरोध में पूर्व विधायक ने बोला हल्ला
बिलासपुर में लोगों के साथ मिलकर किया धरना प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
बिलासपुर। प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों पर अतिक्रमण को हटाने के मामले को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने शहर के लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने शहर में रोष रैली निकालने के बाद उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया।
बंबर ठाकुर का आरोप है कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की आड़ में पिक एंड चूज की नीति अपनाई जा रही है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में लोगों के साथ बैठक करके बंबर ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विस्थापितों के अतिक्रमण को नियमित करने के लिए एक नीति बनाई थी। इस नीति के तहत 150 वर्गमीटर तक के अतिक्रमण को नियमित किया जाना था। इस नीति के तहत 52 लोगों के कब्जे नियमित भी हुए हैं। भाजपा सरकार यदि चाहती तो इस नीति में संशोधन करके सभी विस्थापितों एवं गैर विस्थापितों के कब्जों को नियमित कर सकती थी। लेकिन, भाजपा सरकार ने ऐसा नहीं किया। बंबर ठाकुर ने साफ किया कि पिक एंड चूज की नीति नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा विस्थापितों की आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/q443BwAA