[bilaspur] - घुमारवीं में नाबालिग छात्रा का अपहरण, एक आरोपी दबोचा
घुमारवीं (बिलासपुर)। पुलिस थाना घुमारवीं में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी नाबालिग छात्रा को बाइक पर उठाकर कोठीपुरा की ओर ले गए। लड़की के शोर मचाने पर आरोपी उसे उसके घर के पास छोड़ गए।
मिली जानकारी अनुसार दस जमा दो की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने पुलिस थाना घुमारवीं में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि वह दोपहर को अपने घर के समीप बावड़ी से पानी लेने गई थी। तीन लड़कों ने दोपहिया वाहन पर उसका अपहरण कर लिया। उसे कोठीपुरा की तरफ ले गए। जब लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी उसे उसके घर के समीप छोड़ गए। पुलिस ने एक आरोपी प्रवीण कुमार गांव दीपई डाकखाना कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 ए 366 ए 506 ए34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HvamqgAA