[champawat] - जिले में इंद्रधनुष योजना का शुभारंभ हुआ
चंपावत। जिले के फागपुर और मौनकांडा गांव में इंद्रधनुष योजना शुरू हो गई है। दोनों गांवों में पहले दिन 29 बच्चों को टीके लगाए गए। सीएमओ डॉ. एमएस बोहरा ने बताया कि योजना के तहत किसी भी वजह से छूट गए दो वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाना है। इसके अलावा एएनएम विहीन दूरस्थ क्षेत्र में यह योजना चलाई जानी है। उन्होंने बताया कि फागपुर में 22 और मौनकांडा में सात बच्चों को पोलियो, बीसीजी और पेंटावेलेंट के टीके लगाए गए। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका लगाया गया। फागपुर में एसीएमओ डा.रश्मि पंत और मौनकांडा में एसीएमओ डॉ.केसी ठाकुर की अगुवाई में योजना का शुभारंभ किया गया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fJArhQAA