[chandauli] - निरीक्षण में अनुपस्थित मिली कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
सकलडीहा। सीडीपीओ अवेधश सिंह पंडित ने सोमवार को क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां कई सेविकाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों की संख्या कम होने और केंद्र बंद होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। निरीक्षण की जानकारी से सेविकाओं में हड़कंप मच गया। सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित ने सोमवार को सरेसर, धूसखास, कोरी, तारापुर, जीवनपुर, महेवा और कुछमन स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सरेसर का एक केंद्र बंद था और कार्यकर्ता चंपा देवी अनुपस्थित थी तथा सरेसर का दूसरा केंद्र बंद मिला। धूसखास में सहायिका लक्ष्मीना तथा कोरी में सहायिका रेनु अनुपस्थित रहीं। वहीं महेवा में सहायिका उषा देवी पांच अप्रैल से लगातार अनुपस्थित पाई गईं। सभी केंद्रों पर बच्चों की संख्या काफी कम थी। सीडीपीओ ने सभी अनुपस्थित सहायिका और कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा और मुख्य सेविकाओं को नोटिस जारी किया। चेताया कि केंद्र बंद मिलने पर कड़ी कार्रवाई होंगी। सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित ने बताया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XcZg4gAA