[delhi-ncr] - सीबीएसई :12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा बुधवार को
सीबीएसई का 12वीं का अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद इस विषय की परीक्षा बुधवार को आयोजित की जा रही है।
सीबीएसई ने पहले ही परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी। कुछ सोशल मीडिया व ऑनलाइन न्यूज चैनल पर यह अफवाहें चल रही थी कि परीक्षा के लिए बोर्ड नए प्रवेश पत्र व सेंटर जारी करेगा।
इस संबंध में सीबीएसई की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पहले से अधिसूचित व्यवस्था में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि कुछ सोशल मीडिया व ऑनलाइन न्यूज चैनल अनावश्यक रूप से नए प्रवेश पत्र व सेंटर को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।
बोर्ड ने कहा है कि प्रवेश पत्र व सेंटर के संबंध में 30 मार्च को ही जानकारी जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि 12वीं की परीक्षाओं के लिए जो सेंटर पहले आवंटित किया गया था वहीं रहेगा और प्रवेश पत्र भी वहीं रहेगा।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से प्रदर्शित निर्देशों का पालन करें क्योंकि पहले से अधिसूचित व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5wJJkQAA