[hamirpur-hp] - जिला की मंडी में सब्जी सस्ती, फल महंगे
हमीरपुर। जिला की सब्जी मंडी में सब्जी सस्ती हो गई है और फल महंगे हो गए हैं। सब्जियों के दामों में दस से बीस रुपये की गिरावट हुई है। इसमें प्याज 10 रुपये तो करेला, बैंगन और शिमला मिर्च 20 रुपये सस्ते हुए हैं। दूसरी तरफ फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसमें सेब, अनार और अंगूर 50 रुपये महंगे हुए हैं। सब्जियों के दाम कम होने से दुकानों में लोगों की भीड़ लग रही है।
वहीं फलों के दाम ज्यादा होने से लोगों की दुकानों में भीड़ कम लग रही है। जहां लोग पहले एक किलोग्राम फल खरीदते थे वहीं अब आधा किलोग्राम से ही संतुष्ट हो रहे हैं। जिला में प्याज पहले 40 रुपये, अब 20 रुपये, करेला पहले 60 अब 40, बैंगन पहले 40 अब 20, शिमला मिर्च पहले 60 अब 20, जबकि टमाटर, गोभी, कद्दू और खीरा के दामों में कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई है। वहीं फलों में सेब पहले 120 अब 170 रुपये, अनार पहले 100 अब 150 रुपये, अंगूर पहले 100 अब 160 रुपये, संतरा पहले 80 अब 100 रुपये, अमरूद पहले 80 अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पपीता और तरबूज के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इस संबंध में एपीएमसी सचिव अनिल चौहान का कहना है कि सब्जियों की सप्लाई ठीक आ रही है, इस कारण सब्जियों के दाम कम हैं। फलों की कोल्ड स्टोर से सप्लाई होने पर इनके दाम बढ़ेे हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/w9LnPQAA