[hamirpur-hp] - यातायात नियमों की पालना की शपथ दिलाई
नादौन(हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह प्रधानाचार्य रेणु कौशल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही छात्रों को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने में सहयोग देने बारे भी जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यातायात नियमों की पालना से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है तथा छात्र इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर राकेश वर्मा, रामलाल संधू, राजेश कुमार, आशीष कुमार, अनिल कौशल, कमलेश, अमित शर्मा, कल्पना, रीता, सीमा डोगरा, वंदना, अरुणा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AtQ0dAAA