[haridwar] - सात करोड़ से बुझेगी पांच गांवों की प्यास
पथरी। केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रु-अर्बन मिशन योजना पथरी क्षेत्र के पांच गांवों की पेयजल समस्या का समाधान करेगी। सात करोड़ रुपये से इन पांच गांवों में ओवर हैड टैंक, ट्यूबवेल और पेयजल लाइनें बिछाई जाएगी। अभी तक इन गांवों की अधिकतर आबादी की प्यास हैंडपंप से बुझाई जा रही थी, लेकिन गर्मियों में अधिकतर हैंडपंपों से पानी कम आने अथवा सूख जाने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पेयजल निगम ने इस योजना के तहत बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव पथरी, झाबरी, अजीतपुर, पंजनहेड़ी और अंबूवाला का चयन किया गया है। निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम ने बताया कि करीब सात करोड़ रुपये की योजना मंजूर होने के साथ ही निविदाएं भी खोल दी गई हैं। पंजनहेड़ी गांव में पहले से ओवरहैड टैंक है, लेकिन फिलहाल की आबादी के अनुरूप उसकी क्षमता समुचित नहीं है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी गांवों में ट्यूबवेल के साथ ओवरहैड टैंक बनवाए जाएंगे और पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द इस योजना के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि शीघ्र अन्य गांवों में भी विकास के कार्य करवाए जाएंगे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fHCYTAAA