[jaunpur] - टीएम कार्ड बदलकर निकाला 20 हजार
बदलापुर/घनश्यामपुर। क्षेत्र के दुधौड़ा गांव निवासी रानू पांडेय का एटीएम कार्ड बदलकर सोमवार को जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रुपये निकाल लिया। रानू पांडेय ने स्टेट बैंक से एटीएम कार्ड लिया है। रानू कार्ड लेकर कस्बे के मनी स्पोर्ट केंद्र पर गया। जहां मशीन में पिन नंबर व धनराशि अंकित कर दिया लेकिन रुपया नहीं निकला। इसी दौरान बगल खड़े युवक ने कहा दीजिए हम निकाल देते हैं। फिर भी पैसा नहीं निकला। जब रानू घर पहुंचा तो पिता के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 20 हजार निकल गया। जिसे देखते ही वह बैंक पहुंचकर शिकायत किया तो पता चला कि एटीएम बदलकर रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rIkqlQAA