[jaunpur] - बजट के अभाव में अंत्योदय गांवों का नहीं हो सका विकास
बदलापुर / घनश्यामपुर । दो साल बीतने के बाद भी बदलापुर ब्लाक के चयनित अंत्योदय गावों में बजट नहीं आया। इसके कारण गांवों में न तो विकास कार्य हो सके और न ही वे माडल गांव बन सके। बदलापुर ब्लाक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 16 गांवों का चयन अंत्योदय गांव के रूप में किया गया था। जिसमें दयालापुर, भूला, दुधौड़ा, गजेंद्रपुर, गोपालापुर, जमऊपट्टी, कछौरा, कम्यरपुर, करनपुर, कृष्णापुर, लखनेपुर, मेढ़ा, रामपुर, रारीकला, तियरा व बहुर हैं। जब इन गावों को अंत्योदय गांव के रूप में चयन किया गया तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन उनकी खुशियां उस समय गायब हो गई जब दो साल बीत जाने के बाद भी एक भी विकास कार्य नहीं हुआ जबकि सरकार द्वारा बजट न दिए जाने से उक्त गावों को माडल गांव बनाया जाना तो दूर, विकास तक नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत कछौरा के प्रधान अरविंद तिवारी, दयालापुर के अच्छेलाल उपाध्याय, गोपालापुर के कृष्णदेव दुबे व भूला के दिनेश मिश्र ने बताया कि चयनित अंत्योदय गांव को अतरिक्त कोई बजट नहीं दिया गया है जिससे गांव में विकास कार्य नहीं हो सका है। खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने बताया कि चयनित गांवों में चौदहवाँ व राज्य वित्त मद से कार्य कराया जा रहा है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oIQpBwAA