[jaunpur] - स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से चार बच्चे झुलसे
सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के बहरीपुर बाजार के पास सोमवार को दोपहर एक बजे बच्चों से भरी स्कूल वैन का रेडिएटर अचानक फट गया। वैन में आगे की तरफ बैठे चार बच्चे झुलस गए। चारों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। जिले की प्रतापगढ़ की सीमा से लगे किलाई गांव में स्थित एक निजी विद्यालय की वैन बच्चों को लेकर उन्हें घर छोड़ने जा रही थी। वैन दोपहर करीब एक बजे बहरीपुर बाजार के पास पहुंची थी तभी उसका रेडिएटर फट गया। रेडिएटर का खौलता पानी आगे की तरफ बैठे उजागिर मौर्य की छह वर्षीय पौत्री जाह्नवी, मंजिता (आठ) निवासी बहरी पुर, ऋषभ जायसवाल (छह) पुत्र लक्ष्मन निवासी बहरीपुर तथा एक अन्य छात्र झुलस गए। चालक ने गाड़ी रोक दिया और आस पास के लोगों की सहायता से झुलसे बच्चों को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छोड़ दिया गया। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को अपने साथ घर ले गए।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/eVVZXQAA