[jhajjar-bahadurgarh] - सीएम ने लगाई डांट तो सोमवार को गेहूं उठान में आई तेजी
अमर उजाला ब्यूरोझज्जर।गेहूं के ढेर देखकर गुस्साए सीएम मनोहरलाल की डांट रविवार को अधिकारियों को पड़ी थी। इसका असर सोमवार को देखने को मिला। ठेकेदार को उठान के लिए 25 हजार बैगों का टारगेट दिया गया है, लेकिन सोमवार को झज्जर अनाज मंडी से 46 हजार 340 बैगों का उठान किया गया। अगर इस प्रकार से उठान में तेजी शुरूआत से ही लाई जाती तो सीएम को डांटने की आवश्यकता नहीं पड़ती। लेकिन अक्सर अफसर भी फजीहत होने के बाद ही कार्यकुशलता दिखाते हैं। अगर इसी प्रकार से उठान में तेजी रही तो इसी सप्ताह के अंत तक 80 फीसदी से अधिक गेहूं का उठान हो जाएगा। जिले में अब तक खरीदे गेहूं का 54 फीसदी उठान हो चुका है।सोमवार को मंडी वाइज उठानमंडी उठानआसौदा 0 बहादुरगढ़ 8020बेरी 32320छारा 41000ढाकला 0झज्जर 46340 माजरा डी 1100 मातनहेल 20340कुल 149120नोट-: गेहूं उठान का डाटा बैग अनुसार है। सोमवार को हुई 8942 एमटी खरीदखरीद एजेंसियों के द्वारा सोमवार को 8942 एमटी गेहूं की खरीद की गई। सोमवार को झज्जर में खरीद नहीं की गई, केवल उठान पर ही ध्यान दिया गया। छारा, ढाकला, मातनहेल मंडियों में भी सोमवार को कोई खरीद नहीं हुई। आसौदा में 522, बहादुरगढ़ में 514, बेरी 1000 तथा माजरा डी में 6906 एमटी की खरीद हुई।एडीसी ने किया मंडी का निरीक्षणउठान कार्य को लेकर सीएम की डांट पड़ने प्रशासन कितना संजीदा हो गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार को एडीसी सुशील सारवान ने उठान कार्य का निरीक्षण किया। एडीसी ने अधिकारियों को उठान में तेजी बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, मार्केट कमेटी के सचिव ओमप्रकाश, हैफेड प्रतिनिधि कपिल भी उपस्थित रहे।वर्जनगेहूं के बैगों के उठान में तेजी लाई जा रही है। आवक कम होने के कारण भी अब उठान में आसानी हो रही है। सोमवार तक गेहूं खरीद का 54 फीसदी उठान किया जा चुका है। उनका प्रयास रहेगा कि इसी सप्ताह खरीद का 80 फीसदी उठान पूरा कर लिया जाए।- अशोक शर्मा, डीएफएससी, झज्जर।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RSc-sAAA