[kangra] - 1 पोस्ट के लिए 5 महिला अभ्यर्थियों में होगी टक्कर
एक पद के लिए 5 महिला अभ्यर्थियों में होगी टक्करमहिला आरक्षियों के 44 पदों के लिए 235 देंगी व्यक्तिगत साक्षात्कार साक्षात्कार के पहले दिन 83 ने एसपी कार्यालय में भरी हाजिरी विपिन चौधरी धर्मशाला। जिला कांगड़ा में महिला आरक्षी की एक पोस्ट के लिए पांच महिला अभ्यर्थियों में टक्कर होगी। कांगड़ा में महिला आरक्षियों के 44 पदों को भरने के लिए पुलिस प्रशासन ने 235 पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए हैं। इनमें से पहले दिन सोमवार को 83 पात्र महिला अभ्यर्थियों ने अपनी हाजिरी एसपी कार्यालय धर्मशाला में भरी। वहीं साक्षात्कार के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने 74, जबकि तीसरे दिन 78 पात्र महिला अभ्यर्थियों को महिला आरक्षी के पदों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजे हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2017 को कांगड़ा में आरक्षियों के 269 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें से 44 महिला अभ्यर्थियों के लिए थे। इसके अलावा चालकों और पुरुष आरक्षियों की भर्ती होनी थी। इसके लिए फिटनेस टेस्ट पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित हुए थे, जबकि दो अक्तूबर को राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में सामूहिक तौर पर लिखित परीक्षा हुई थी। नौ अक्तूबर को लिखित परीक्षा का घोषित हुआ। वहीं आचार संहिता लगने के बाद पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। जिस पर गत माह ही उक्त पदों पर व्यक्तिगत साक्षात्कार लेने के लिए आदेश दिए थे। इनसेट साथ लाएं ये दस्तावेज पुलिस भर्ती साक्षात्कार में उम्मीदवारों को अपने साथ रोजगार कार्यालय में 21 जुलाई 2017 तक पंजीकरण प्रमाण साथ लाना अनिवार्य है। अगर उम्मीदवार ने अपना प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करवाया हो तो पिछला प्रमाण पत्र भी साक्षात्कार के दौरान दर्शाना अनिवार्य है। इसके अलावा एक जुलाई, 2017 तक प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे। कोट महिला आरक्षियों के 44 पदों के लिए 235 को कॉल लेटर जारी किए हैं। इनमें से पहले दिन 83, दूसरे दिन 74, जबकि तीसरे दिन 78 महिला अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। यह भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष है यदि किसी दलाल का फोन आता है तो इस संदर्भ में लोग शिकायत कर सकते हैं। - संतोष पटियाल, एसपी कांगड़ा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xoBT9QAA