[kanpur] - 'लापरवाह बस ड्राइवर' की ये फोटो शेयर कर अखिलेश ने किया कुछ ऐसा रिएक्शन
यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक बस ड्राइवर की फोटो शेयर कर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। बस चलाते हुए मोबाइल पर गेम खेलते हुए ड्राइवर की फोटो को शेयर कर अखिलेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि -
हमने विश्वस्तरीय हाइवे और बसों से लोगों का सफ़र आरामदायक ही नहीं, सुरक्षित भी बनाया था. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा केवल अच्छी सड़कों से ही नहीं बल्कि अच्छे ड्राइवरों के हाथों में भी होती है, ये बात उनको भी समझनी चाहिए और सुनिश्चित भी करनी चाहिए जो आज राज्य की गाड़ी चला रहे हैं.
हमने विश्वस्तरीय हाइवे और बसों से लोगों का सफ़र आरामदायक ही नहीं, सुरक्षित भी बनाया था. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा केवल अच्छी सड़कों से ही नहीं बल्कि अच्छे ड्राइवरों के हाथों में भी होती है, ये बात उनको भी समझनी चाहिए और सुनिश्चित भी करनी चाहिए जो आज राज्य की गाड़ी चला रहे हैं. pic.twitter.com/mnlAOuNrnP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 24, 2018
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nV-kmAAA