[kaushambi] - ताला तोड़कर परचून की दुकान में चोरी
कड़ा। सैनी कोतवाली क्षेत्र के शरीफाबाद बाजार में रविवार रात शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी के बाद पीड़ित कारोबारी ने घटना की तहरीर चौकी पुलिस को दी।
लेहदरी निवासी गुलाब सिंह की देवीगंज (शरीफाबाद) बाजार में किराना की दुकान है। वह रोजाना की तरह रविवार शाम भी दुकान का ताला बंद कर घर चला गया था। आधी रात को चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर करीब 20 हजार रुपये और तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे गुलाब सिंह ने शटर का टूटा ताला और दुकान में बिखरा समान देखा तो उसके होश उड़ गए। देवीगंज चौकी पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद तहरीर ले लिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। ब्यूरो
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X_Q6_wAA