[lalitpur] - 36 सहायक अध्यापका पदों के सापेक्ष 197 अभ्यार्थियों ने दी काउंसलिंग
36 पदों पर 197 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंगसहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया मेें 71 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थितअमर उजाला ब्यूरो ललितपुर। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के 12 हजार 460 सहायक अध्यापक भर्ती 2017 प्रक्रिया का रास्ता साफ हो चुका है। सोमवार को जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में 36 सहायक अध्यापकों के पदों पर नगर क्षेत्र के संसाधन केंद्र पर द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान कुल 197 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया जबकि 71 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सोमवार को नगर संसाधन केंद्र में आयोजित द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया समिति में शामिल डायट प्राचार्य डॉ. जेपी राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार व जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में उन्हीं अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने विगत वर्ष आयोजित प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्थिति दर्ज कराई थी। 28 मार्च 2017 से 20 मार्च 2017 तक आयोजित प्रथम चरण की काउंसलिंग में कुल 268 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। इनमेें से 197 अभ्यर्थियों ने सोमवार को द्वितीय चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, बकाया 71 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया। अनारक्षित वर्ग में 73 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 49 ने, ओबीसी वर्ग में 107 के सापेक्ष 80 ने, एसटी वर्ग में 75 के सापेक्ष 56 ने और विशेष आरक्षण में 13 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 12 ने द्वितीय चरण की काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उक्त अभ्यर्थियों ने मूल अभिलेख जमा किए गए। वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि नियुक्ति पद सत्यापन के बाद शासन के आदेशों के क्रम में वितरित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य रुप से संजय श्रीवास्तव, पंकज जैन, असद खा, ज्ञानेंद्र राजपूत उपस्थित रहे। नहीं मिला शासनादेश इस 12 हजार 460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 2017 में गैर जनपदीय अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से बाहर रखने की चर्चा जोरों पर है। लेकिन जनपद में हुई काउंसलिंग में गैर जनपदों से आए अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार का कहना है कि गैर जनपदों से आए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाए, इस संबंध में अभी कोई शासनादेश प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त शासनादेश के क्रम में ही पूर्व में आयोजित प्रथम काउंसलिंग में ही उपस्थित अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vvwQzwAA